हेमंत सोरेन कल यानी 28 नवंबर की शाम 4 बजे चौथी बार झारखंड के CM पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं. साथ ही यह शपथ ग्रहण समारोह इंडिया ब्लॉक के शक्ति प्रदर्शन का मंच बनेगा. समारोह में गठबंधन के ज्यादातर शीर्ष नेताओं ने अपनी उपस्थिति की रजामंदी दे दी है.
हेमंत सोरेन ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "कल होने वाले अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समरोह कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए."
हेमंत सोरेन ने कहा कि समारोह स्थल तक आवागमन और वाहनों के पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि किसी भी स्तर की परेशानी उत्पन्न ना हो. सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए.
जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस और राजद के एक-एक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा, जहां भव्य सजावट की जा रही है. इस दौरान पूरे राज्य से करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही है. सोरेन ने इसके पहले 29 दिसंबर, 2019 को भी इसी मैदान में सीएम के रूप में शपथ ली थी.
हेमंत सोरेन के झामुमो-नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 विधानसभा सीट में से 56 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को महज 24 सीट ही मिल सकीं.
राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. समारोह स्थल पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. रांची के उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चंदन सिन्हा ने बुधवार को मोरहाबादी मैदान में होने वाले समारोह में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त अफसरों और कर्मियों को ब्रीफ करते हुए उन्हें अतिथियों के प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं