Delhi Lockdown: लॉकडाउन के दौरान अपनी नौकरी गंवाने वाले कर्मचारियों की मदद करने के लिए आईआईटी, आईआईएम और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों के एक समूह ने रविवार को एक प्रायोगिक परियोजना और एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की. छात्रों को इस प्रयास में दिल्ली के उपायुक्त अभिषेक सिंह और नौकरशाह दुर्गा शक्ति नागपाल ने मदद की है.
इस परियोजना और हेल्पलाइन नम्बर की ऑनलाइन शुरुआत के दौरान सिंह ने कहा कि छात्रों द्वारा इस हेल्पलाइन - 8800883323 की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में अकुशल, अर्ध-कुशल और कुशल कर्मचारियों को काम पाने में मदद करने के लिए की गई है.
यह हेल्पलाइन नम्बर हर रोज सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक संचालित रहेगा. छात्र अपनी स्वेच्छा से नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले कर्मचारियों की कॉल लेंगे और उनकी जरूरतों पर संज्ञान लेंगे. नागपाल ने कहा कि लॉकडाउन का लोगों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है और कई कर्मचारियों की नौकरियां चली गईं. यह प्रायोगिक परियोजना और हेल्पलाइन नम्बर स्थानीय और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार पाने में मदद करने के वास्ते छात्रों का एक प्रयास है.