विज्ञापन
This Article is From May 29, 2012

पीएम-कृष्णा पर टीम अन्ना के बयान से जस्टिस हेगड़े नाराज़

पीएम-कृष्णा पर टीम अन्ना के बयान से जस्टिस हेगड़े नाराज़
बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस हेगड़े ने कहा है कि वह टीम अन्ना के पीएम पर बयान से सहमत नहीं हैं। इसके अलावा एसएम कृष्णा पर टीम अन्ना के आज के आरोपों से भी सहमत नहीं हैं। टीम अन्ना ने सोमवार को एक बयान में पीएम को 'शिखंडी' कह डाला था।

इससे पहले टीम अन्ना ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर विदेशमंत्री एसएम कृष्णा पर नए आरोप लगाए थे। टीम अन्ना का कहना है कि उन्होंने कर्नाटक का मुख्यमंत्री रहते हुए जंगल की जमीन निजी कंपनियों को खनन के लिए दी। टीम अन्ना के मुताबिक कृष्णा के जानबूझकर अफसरों के विरोध के बावजूद जंगल की ज़मीन कंपनियों को दी और इसके लिए बोली भी नहीं लगाई गई। केजरीवाल ने कहा कि कृष्णा ने उन्हें कोई नोटिस नहीं बल्कि चिट्ठी भेजी है जिसमें ये कहा गया है कि उनके खिलाफ चल रहे मामले में सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिल गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Justice Santosh Hegde, Justice Santosh Hegde On SM Krishna In Land Scam, SM Krishna In Land Scam, जस्टिस संतोष हेगड़े, एस एम कृष्णा पर जस्टिस संतोष हेगड़े, जमीन घोटाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com