दिल्ली में मानसूनी बारिश से सड़कों पर जल भराव हो गया है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यातायात प्रभावित हुआ है और एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. शनिवार को हुई बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जल भराव हो गया. इससे आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. जल भराव की वजह से कामकाजी लोगों को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा. सड़कों पर भरे पानी की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. आम लोगों का गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
भारी बारिश के कारण दिल्ली के कनॉट प्लेस की स्थिति भी काफी बिगड़ी हुई है. पिछले साल की तरह इस बार भी जलभराव हो गया है, जिसके कारण आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामने करना पड़ रहा है.
दिल्ली का पॉश इलाका हो या फिर आम सड़कें भारी बारिश से पूरी दिल्ली जलमग्न है. महरौली से बदरपुर रोड और सफदरगंज इन्क्लेव में सड़कें ऊपर तक भरी हुई हैं. जिससे वाहनों का आवागमन एकदम ठप्प हो गया है. इसके अलावा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे भी जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट
Traffic alert!
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 27, 2024
Traffic is affected on Anuvrat Marg in both carriageway due to water logging near Qutub Minar Metro station. Commuters are advised to avoid the stretches and plan their journey accordingly. pic.twitter.com/SgPepk0PV5
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए कहा है, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास जलजमाव के कारण अणुव्रत मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जाम से बचें और ट्रैफिक के अनुसार, यात्रा करें.
एक अन्य ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने कहा है, छत्ता रेल चौक पर जलजमाव के कारण यातायात परिवर्तन प्रभावी है. एडवाइजरी का पालन करें.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 27, 2024
Due to water logging at Chatta Rail Chowk, traffic diversions are effective. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/kIsBGlLu44
NCR में भी दिखा असर
बारिश का असर नोएडा, गाजियाबाद में भी देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण मौसम तो ठंडा हो गया है, मगर लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, नोएडा में दिल्ली के अपेक्षा कम बारिश हुई है, जिसके कारण जलभराव की समस्या देखने को नहीं मिल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं