
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं।
बारिश से सबसे ज्यादा सतना जिला प्रभावित है, यहां बाढ़ के हालात हैं।
पन्ना में पहली बारिश में ही ढह गए करोड़ों की लागत से बने बांध।
प्रदेश में बारिश का सबसे ज़्यादा असर सतना जिले में देखने को मिल रहा है, जिले के निचले इलकों में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बाढ़ की वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। अधिकांश बस्तियों में पानी भर गया है।

सतना में पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए और उन तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। आलम यह है कि बस्तियों और गांव में नाव चल रही है और मदद के लिए सेना भी बुलाई गई है। सतना जिले में तीन दिनों में हुई बारिश ने यहां के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बाढ़ नियंत्रण अधिकारी और होमगार्ड की कमांडेंट मधुराजे तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि जिले के तिजेला, कुपालपुर, उचवा टोला सहित कई गांव में पानी भर गया है। बीते दो दिनों में इन गांवों से एक हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।


वहीं बारिश के पानी को रोकने के लिए जो बांध बनाए गए थे वो पहली ही बारिश में बह गए। इनमें से एक सेरोह बांध इटवा गांव में 27 करोड़ की लागत से बनवाया गया था। दूसरा बांध बिलपुरा गांव में 11 करोड़ की लागत से बनाया गया था। दोनों बांध जल संसाधन विभाग ने बनवाए थे। कहा जा रहा है कि घटिया निर्माण की वजह से ये बांध पहली ही बारिश में बह गए। जिन इलाकों में ये बांध बनाए गए थे उनके आसपास बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
Small bridge on Dhasan River near Tikamgarh-Sagar road washes away due to heavy rainfall causing a traffic jam. pic.twitter.com/sAbVWHMtJ1
— ANI (@ANI_news) July 8, 2016
Damoh (MP): Truck washed away while crossing a water logged bridge; driver and conductor missing, rescue op underway pic.twitter.com/JCsrfvgY0g
— ANI (@ANI_news) July 8, 2016
(इनपुट IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारी बारिश से नुकसान, मध्यप्रदेश, Heavy Rain, Madhya Pradesh, Rain Causes Havoc In Mp, सतना में बाढ़, सतना, Satna, Flood In Satna