आंध्र प्रदेश के अराकू में एक फीमेल डॉग अपने बच्चों के साथ बकरी के मेमने को भी दूध पिलाती दिखी. मेमने की मां अक्सर झुंड के साथ चरने चली जाती है और मेमना अकेला रह जाता है, तो फीमेल डॉग देखभाल करती है. ये घटना जानवरों में भी ममता और करुणा की भावना मौजूद होने का एक प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत करती है.