एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि उन्हें 2019 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर ममता बनर्जी या मायावती के नाम से कोई ऐतराज नहीं है.
नई दिल्ली:
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि उन्हें 2019 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर ममता बनर्जी या मायावती के नाम से कोई ऐतराज नहीं है. एचडी देवगौड़ा ने कहा कि पहले कांग्रेस कह रही थी कि राहुल गांधी पीएम पद के उम्मीदवार होंगे, लेकिन एक संवाददाता ने मुझसे कहा कि कांग्रेस ममता बनर्जी या मायावती का नाम प्रस्तावित करेगी. क्योंकि वे महिला उम्मीदवार चाहते हैं. मैंने संवाददाता को कहा कि मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के साथ गठबंधन में राज्य की सत्ता चला रही जेडीएस ने आज ही संकेत दिये कि वह राज्य में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले उतर सकती है. करीब 108 शहरी स्थानीय निकायों के लिए 29 अगस्त को मतदान होगा जबकि मतगणना एक सितंबर को होगी. यह चुनाव जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की पहली अग्निपरीक्षा होगी.
देवेगौडा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने पूछा है कि क्या (स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में) हमारा कोई सामंजस्य नहीं है. परेशानियां हैं. हमारा कांग्रेस से कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर हमारा समझौता इस बात पर आधारित है कि सरकार बिना किसी परेशानी के चले.’’ उन्होंने कहा,‘‘ कई जगहों पर गठजोड़ मुश्किल होता है. हम कोई तनाव लाये बिना मधुर संबंधों के साथ चुनाव लडेंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है. ऐसे में जेडीएस का शहरी निकाय चुनाव में अकेले उतरना कई सवालों को जन्म देगा.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- कभी भी देवेगौडा का अपमान नहीं किया
VIDEO: मिशन 2019 इंट्रो: PM उम्मीदवारी पर पलट रही कांग्रेस?
First, Congress said Rahul Gandhi will be PM candidate. A PTI correspondent said Congress will propose Mamata Banerjee or Mayawati as PM candidate as they want a woman candidate, I told the journalist, I will have no problem with it: Former PM & JDS leader HD Deve Gowda pic.twitter.com/VQdyk8qhQZ
— ANI (@ANI) August 6, 2018
देवेगौडा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने पूछा है कि क्या (स्थानीय निकाय चुनावों के संबंध में) हमारा कोई सामंजस्य नहीं है. परेशानियां हैं. हमारा कांग्रेस से कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर हमारा समझौता इस बात पर आधारित है कि सरकार बिना किसी परेशानी के चले.’’ उन्होंने कहा,‘‘ कई जगहों पर गठजोड़ मुश्किल होता है. हम कोई तनाव लाये बिना मधुर संबंधों के साथ चुनाव लडेंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार है. ऐसे में जेडीएस का शहरी निकाय चुनाव में अकेले उतरना कई सवालों को जन्म देगा.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- कभी भी देवेगौडा का अपमान नहीं किया
VIDEO: मिशन 2019 इंट्रो: PM उम्मीदवारी पर पलट रही कांग्रेस?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं