पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया व दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छट पूजा स्थलों से 7 मनचलों को काबू किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए मनचलों में करण कुमार, ईशु, महेश, गौरव, अकरम, सरफराज तथा आकाश का नाम शामिल है. मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में छट पूजा स्थलो पर मौजूद थी. युवकों ने जब सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो महिला पुलिस ने उन्हें मौके से काबू कर लिया.
महिला पुलिस थाना तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने 7 युवकों को प्याली चौक व अन्य छट पूजा स्थलों से महिलाओं और लड़कियों का पीछा करके उन्हें परेशान करते हुए काबू किया. लड़कों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लड़के आवारा घूमते रहते हैं और छात्राओं व महिलाओं पर भद्दे कमेंट पास करते रहते हैं.
छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनों को थाने बुलाया गया और उन्हें सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी गई कि अगर अगली बार वह ऐसी हरकत करते पाए गए तो उन उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है. महिला थाना पुलिस टीम ने इस महीने में अब तक 23 मनचलो को काबू किया है.
यह भी पढ़ें -
-- गुजरात के ब्रिज का पुराना केबल भारी दबाब के कारण टूटा : फॉरेंसिक सूत्र
-- दिल्ली समेत NCR के कई इलाकों में ज़हरीली हुई हवा, प्रदूषण का स्तर है 'बहुत खराब'
VIDEO: मोरबी में हादसे वाली जगह में कैसा है माहौल ? देखिए तनुश्री पांडे की रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं