झज्जर जिले के जाहिदपुर गांव में मतदान (Haryana Panchayat Chunav) के दौरान दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ. दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां और डंडे चले. ईवीएम मशीन को भी नहीं छोड़ा गया. मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोगों को चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राहुल देव की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला. पुलिस जवानों ने भी बीच-बचाव करते हुए लोगों को मतदान केंद्र से बाहर निकाला.
मामला मतदान के दौरान आपसी कहासुनी का था. देखते देखते कहासुनी खूनी झड़प में बदल गई. मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचाना जा रहा है. डीएसपी राहुल देव ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
बूथ पर मारपीट से कुछ समय तक वोटिंग को रोकना पड़ा. पुलिस के प्रयास से मामला शांत होने पर दोबारा वोटिंग शुरू हुई. बहादुरगढ़ के आसौदा टोडरण गांव में पुलिस ने एक काले रंग की स्कार्पियो से 9 कारतूस भी बरामद किए हैं. तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:-
हरियाणा पंचायत चुनाव : जिला परिषद, पंचायत समितियों के चुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान
हरियाणा : पंचायत चुनाव में शराब न बंटे इसलिए युवाओं ने गांव में शुरू किया रात्रि गश्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं