हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. हिंसा के बाद से नूंह समेत गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद जिले में तनाव का माहौल है. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियां लगातार शांति बहाली का प्रयास कर इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं. इस हिंसा के खिलाफ वीएचपी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी रैलियां निकाल रही है. इसलिए दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से ही वसूला जाएगा. सीएम ने दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
नूंह में भड़की हिंसा के 10 अपडेट:-
- हिंसा के बाद हरियाणा के नूंह जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जिले में धारा 144 लागू है. नूंह के अलावा गुरुग्राम, मेवात, पलवल और फरीदाबाद में भी धारा 144 लागू है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं.
- नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली-NCR के 23 इलाकों में रैलियां करने का ऐलान किया है. कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है. रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई हैं.
- इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने अधिकारियों को आदेश दिया कि रैलियों के दौरान हेट स्पीच या हिंसा न होने दें. संवेदनशील इलाकों में CCTV कैमरे लगाएं और उनके फुटेज सुरक्षित रखें. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस या पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करें.
- नूंह हिंसा के मामले में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है. खट्टर ने कहा, "जिन लोगों ने नुकसान किया है, उन्हीं से भरपाई कराई जाएगी. हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस, न आर्मी और न समाज कर सकता है. सुरक्षा के लिए माहौल बनाना पड़ता है. इसके लिए पीस कमेटी और प्रशासन के लोग लगे हैं."
- हरियाणा में हिंसक घटनाओं पर राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बृजमंडल यात्रा के आयोजकों ने जिला प्रशासन को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी. इसी वजह से यह घटना हुई. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- हिंसा में अब तक 26 FIR दर्ज की गई हैं. अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुग्राम में 15 FIR दर्ज की गई हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
- ऐसी रिपोर्ट थी कि ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हत्या के आरोपी मोनू मानेसर की मौजदूगी से हिंसा भड़की. इसपर हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल ने कहा कि मोनू मानेसर के वीडियो समेत हिंसा से जुड़े हर तथ्य की जांच होगी. इसके लिए SIT बना दी गई हैं. हर टीम को 7 से 8 केस जांच के लिए दिए जाएंगे.
- हरियाणा में पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है. सेंट्रल फोर्स की गुरुग्राम में 2 और नूंह में 14 कंपनियां लगाई गई हैं. वहीं, दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है.
- हरियाणा पुलिस ने नूंह में हुई हिंसा में जान गंवाने वाले दो होमगार्ड नीरज और गुरसेवक के परिवारों को 57-57 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
- नूंह हिंसा के बाद फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है. हरियाणा बोर्ड ने 1, 2 अगस्त की 10वीं व डीएलएड की परीक्षाएं प्रदेशभर में आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी हैं. वहीं, रेवाड़ी डिपो से गुरुग्राम के सोहना, यूपी के आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की बसों का संचालन बंद कर दिया है.