हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के बाद फिर से ब्रजमंडल की शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी है. ब्रजमंडल की 28 अगस्त को प्रस्तावित शोभायात्रा को मंजूरी नहीं दी गई है. फिर भी कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि शोभायात्रा की मंजूरी दे दी गई है. फिलहाल नूंह में कर्फ्यू और धारा 144 लगी हुई है. पुलिस भी अफवाह फैलाने वाली इस प्रकार की पोस्टों को लेकर अलर्ट है.
नूंह में दोबारा से ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रही है, उस पर बजरंग दल, पलवल लिखा हुआ है. इसमें लिखा गया है कि बजरंग दल हरियाणा, पलवल के बैनर तले ब्रजमंडल (मेवात) जलाभिषेक यात्रा 28 अगस्त को सुबह 10 बजे नल्हड़ नूंह से होकर सिंगार पुन्हाना में संपन्न होगी. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नल्हड़ में स्थापित शिव मंदिर में जलाभिषेक होगा. इसमें कई मंदिरों का उल्लेख किया गया है, जहां पर यात्रा जाएगी.
असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूठी खबर चलाने अफवाह फैलाने, भड़काऊ बयानबाजी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, कानून व्यवस्था को चुनौती देने और शांतिभंग से संबंधित न्यूज़, पोस्ट या मैसेज को डालने और फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ साइबर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
गजेटेड अधिकारियों को अपना स्टेशन नहीं छोड़ने का आदेश
इस दौरान पुलिस-प्रशासन सभी जरूरी ऐहतिहात बरत रहा है. जिले के सभी गजेटेड (राजपत्रित) अधिकारियों को अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, ताकि इलाके में होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा सके.
31 जुलाई शोभायात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा
इससे पहले 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी. हिंसक घटनाओं में 6 लोगों मौत हो चुकी है. 100 के लगभग घायल हुए. उपद्रवियों ने सैकड़ों गाड़ियां जला दीं. हिंसा के बाद से ही यहां कर्फ्यू लगा हुआ है. साथ ही धारा 144 भी लागू है. वहीं, प्रशासन ने प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट और बल्क एसएमएस बंद रखने का ऐलान किया है.
पुलिस बल की 26 कंपनियां तैनात
नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1900 जवानों के अतिरिक्त पुलिस बल की 26 कंपनियां तैनात की गई हैं. जिला में पुलिस बल द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और लोगों से अमन व चैन बनाए रखने की अपील की जा रही है.
इंटर डिस्ट्रिक्ट व इंटर स्टेट पुलिस नाके लगाकर हुई चेकिंग
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सभी डीसीपी, एसीपी, थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा अपने स्तर पर पीस कीपिंग कमेटियों के साथ मीटिंग की जाएगी. पुलिस ने शनिवार को इंटर डिस्ट्रिक्ट व इंटर स्टेट पुलिस नाके लगाकर चेकिंग कर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी. फरीदाबाद पुलिस ने करीब 500 पुलिस जवानों की दंगा निरोधक टीम तैयार की है. जोन के डीसीपी अपनी फोर्स के साथ मुस्तैद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी और उसके सहयोगियों ने लहराई थीं तलवारें और त्रिशूल : पुलिस
नूंह हिंसा में गांववालों ने पांच आरोपियों को पुलिस को सौंपा: अधिकारी
हरियाणा : नूंह पुलिस की हिंसा के आरोपी के साथ हुई मुठभेड़, गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं