विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 16, 2023

हिंसा का दंश झेल चुके नूंह की लड़कियां उच्च शिक्षित होने के लिए पीएम मोदी को लिख रहीं चिट्ठियां

हरियाणा के नूंह में यूनिवर्सिटी शुरू करने की मांग को लेकर छात्राएं प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड अभियान चला रहीं

Read Time: 4 mins
हिंसा का दंश झेल चुके नूंह की लड़कियां उच्च शिक्षित होने के लिए पीएम मोदी को लिख रहीं चिट्ठियां
छात्राएं पीएम मोदी से नूंह में यूनिवर्सिटी शुरू करने की मांग कर रही हैं.
नई दिल्ली:

हरियाणा के नूंह में कोई यूनिवर्सिटी नहीं है. नूंह में यूनिवर्सिटी बनवाने के लिए नूंह और हरियाणा के दूसरे जिलों के अलावा कई अन्य प्रदेशों की लड़कियां प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड अभियान के तहत 10 हजार पोस्टकार्ड भेज रही हैं. पिछले दिनों हुई हिंसा के पहले 31 जुलाई  तक दो हजार पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं. नूंह में हिंसा होने और इंटरनेट बंद होने से यह अभियान रुक गया था. अब छात्राओं ने फिर से प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजना शुरू कर दिया है.

नूंह देश में सबसे पिछड़ा जिला है. यहां केवल 56 फीसदी लोग ही पढ़े लिखे हैं. छात्राएं बहुत पहले से नूंह में एक विश्वविद्यालय की मांग कर रही हैं. इसके लिए वे प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर भेज रही थीं, लेकिन नूंह में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगने और इंटरनेट बंद होने से उनकी यह मुहिम रुक गई थी.

नूंह में यूनिवर्सिटी न होने से लड़के आगे की पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं जबकि ज़्यादातर लड़कियां बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं. 

नूंह की छात्राओं के समर्थन में जींद,पंचकुला,अयोध्या और नागपुर की छात्राएं भी पोस्टकार्ड भेज रही हैं. नूंह और आसपास के इलाकों में हालत सामान्य होने पर ये अभियान फिर शुरू किया गया है. अगर नूंह में विश्वविद्यालय खुल जाए तो 30 गांवों की हजारों छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा का रास्ता आसान हो जाएगा.

नूंह में विश्वविद्यालय न होने से छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है ,अगर यहां विश्वविद्यालय खुल जाए तो छात्र छात्राओं की तरक्की का रास्ता भी खुल जाए. छात्रा निशा ने कहा, ''जिले की लड़कियों की मांग है कि यूनिवर्सिटी का होना बहुत जरूरी है और हम इस मांग को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं, क्योंकि वहां लड़कियों की शिक्षा स्कूल तक ही सीमित रह जाती है वो आगे नहीं पढ़ पाती हैं.''

us3lp3gg

छात्रा सुप्रिया ने कहा, ''सुनील जागलान जी द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया है. लड़कियों की यूनिवर्सिटी की मांग है, जिसका मैं समर्थन करती हूं और मैंने आज भी मोदी जी को पोस्टकार्ड लिखकर भेजे हैं.'' छात्रा प्रिया ने कहा, ''आज हमने मोदी जी को पोस्ट भी किया ताकि वे बहनें स्कूली शिक्षा के बाद अपनी आगे की शिक्षा ग्रहण कर सकें, अपने भविष्य को सुधार सकें और देश के विकास में सहायक बन सकें.''

सेल्फी विद डॉटर अभियान चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जागलान हरियाणा में इस अभियान को चला रहे हैं. उनका जिक्र प्रधानमंत्री ने मन की बात के 100 वें एपिसोड में किया था. सुनील जागलान ने कहा, ''मैने 45 दिन पहले पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया था नूंह जिले में, क्योंकि नूंह में 15 लाख की आबादी पर एक भी विश्वविद्यालय नहीं है. यहां 3 प्रतिशत लड़कियां भी पीजी नहीं कर पाती हैं. मैं 7 साल से महिला सशक्तिकरण पर काम कर रहा हूं. यहां बेटियों के लिए सैकड़ों अभियान शुरू किए. यहां बेटियों की मांग थी कि यहां विश्वविद्यालय होना चाहिए.'' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण उफन रही गंगा, नदी किनारे रहने वाले लोगों को हटाया गया
हिंसा का दंश झेल चुके नूंह की लड़कियां उच्च शिक्षित होने के लिए पीएम मोदी को लिख रहीं चिट्ठियां
बाबा के सत्संग ग्राउंड में आने से लेकर भगदड़ मचने तक, जानें हाथरस में उस दिन कब-कब क्या-क्या हुआ
Next Article
बाबा के सत्संग ग्राउंड में आने से लेकर भगदड़ मचने तक, जानें हाथरस में उस दिन कब-कब क्या-क्या हुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;