विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2024

पालतू कुत्ते की मौत से आहत 12 साल की बच्ची ने की खुदकुशी

मृतक बच्ची कक्षा 6 में पढ़ाई करती थी, वो पिछले 3 महीने से कुत्ते के एक बच्चे को पाल रही थी.

पालतू कुत्ते की मौत से आहत 12 साल की बच्ची ने की खुदकुशी
नई दिल्ली:

हरियाणा (Haryana) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक 12 साल की बच्ची ने अपने कुत्ते की मौत से आहत होकर आत्महत्या कर ली. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा, "एक 12 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि कुछ दिन पहले उसके पालतू कुत्ते की मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि लड़की के परिवार का कहना है कि वह कुत्ते की मौत के बाद से बेहद तनाव में थी.

परिवार ने बताया है कि पांच दिन पहले कुत्ते की मौत हो गयी थी. जानाकारी के अनुसार लड़की पिछले 3 महीने से कुत्ते के एक बच्चे को पाल रही थी. हालांकि किसी कारण से कुत्ते के बच्चे की मौत हो गयी. कुत्ते के बच्चे की मौत के बाद से वो डिप्रेशन में चली गयी थी. उसने खाना खाने से भी इनकार कर दिया था. परिवार की तरफ से बच्ची को समझाने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे. लेकिन अंतत: उसने आत्महत्या कर ली. 

शनिवार की शाम जब लड़की की मां और बहन कुछ समान खरीदने के लिए बाजार गयी हुई थी. इसी दौरान डिप्रेशन में उसने आत्महत्या कर ली. लड़की की मां ने बताया कि वो अपने कुत्ते से बेहद प्यार करती थी. उन्होने कहा कि जब मैं सब्जी खरीदने गयी थी तो पड़ोसियों ने फोन कर जल्दी घर आने के लिए कहा जब मैं घर पहुंची तो पाया कि मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. 

ये भी पढ़ें- :

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: