पटना में एक महिला IAS अधिकारी कंडोम पर टिप्पणी कर फंस गई हैं. अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने घटना का संज्ञान लिया है, जहां आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा, बिहार महिला बाल विकास निगम की एमडी ने एक स्कूली छात्रा से पूछा कि क्या वह "कंडोम भी चाहती हैं" जब छात्र ने सस्ती सैनिटरी नैपकिन मांगे. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इन टिप्पणी के लिए लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. इसके लिए आईएएस अधिकारी को सात दिनों के भीतर जवाब दाखिल करना होगा.
बिहार की एक स्कूली छात्रा ने अधिकारी से सीधा सा सवाल पूछा था, "क्या सरकार 20 से 30 रुपये में सेनेटरी पैड्स भी दे सकती है?" इस सवाल का जवाब देते हुए आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा ने अजीब जवाब दिया. उन्होंने कहा, "कल को आप कहेंगी-सरकार जींस भी दे सकती है. और इसके बाद सुंदर जूते क्यों नहीं?"
इसके बाद उन्होंने कहा, "अंत में आप सरकार से परिवार नियोजन के तरीकों, कंडोम्स की भी उम्मीद करेंगी. "जब इस स्कूली छात्रा ने इस पर कहा कि लोगों के वोट से सरकार बनती है, तो इस IAS अधिकारी ने कहा: “यह मूर्खता की पराकाष्ठा है तो वोट मत करो. पाकिस्तान बनो. क्या आप पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं?”
National Commission for Women (NCW) takes cognizance of the incident in Patna, where IAS officer Harjot Kaur Bhamra, MD of Bihar Women & Child Development Corporation asked a schoolgirl if “she wants condoms too” when the student asked for affordable sanitary napkins: NCW pic.twitter.com/04RUizbXKh
— ANI (@ANI) September 29, 2022
यह चौंकाने वाला सवाल-जवाब का सेशन, एक झुग्गी बस्ती में 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार' (सशक्त बेटियां, समृद्ध बिहार) पर एक कार्यशाला में मंच पर हुआ. प्रोजेक्ट की टैगलाइन थी 'टुवर्ड्स एनहेंसिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल्स (Towards enhancing the value of girls).गौरतलब है कि हरजोत कौर भामरा राज्य के महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख हैं, जिसने यूनिसेफ और अन्य संगठनों के सहयोग से मंगलवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया.बाद में इस अधिकारी ने अपनी टिप्पणी को 'सुधारने' की कोशिश की.
ये भी पढ़ें:-
"कंडोम भी? " : बिहार की अफसर ने सेनेटरी पैड के सवाल पर स्कूली छात्रा को दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं