Click to Expand & Play

हापुड़: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र राशन कार्ड धारकों को अब गेहूं की जगह चावल दिया जाएगा. दरअसल, इसी साल मई से सितंबर तक 5 महीने के लिए उत्तर प्रदेश के लिए 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निशुल्क अतिरिक्त खाद्यान्न का आवंटन देने का फैसला लिया गया था. लेकिन इस वर्ष गेहूं की कम पैदावार के चलते हापुड़ प्रशासन ने जून 2022 से सितंबर 2022 तक 3 किलोग्राम गेहूं तथा 2 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति प्रतिमाह के स्थान पर कुल 5 किलोग्राम चावल वितरण किया जाएगा.