विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2025

हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025: जश्न और मस्ती के आलम में आध्यात्म भी चला साथ, देखें 6 VIDEOS

New Year 2025: नए साल के सेलिब्रेशन में जम्‍मू कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक हर कोई उत्‍साह से झूमता नजर आया. इस दौरान कई लोगों ने नए साल के स्‍वागत के लिए आध्‍यात्‍म की राह चुनी. धार्मिक स्‍थलों पर भी बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े. 

हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025: जश्न और मस्ती के आलम में आध्यात्म भी चला साथ, देखें 6 VIDEOS
नई दिल्‍ली :

New Year 2025: भारत सहित दुनिया भर में नए साल के आगाज को लेकर लोगों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा गया. उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड भी लोगों के इस उत्‍साह को कम नहीं कर सकी. होटलों और रेस्‍टोरेंटों में जहां पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने नए साल को सेलिब्रेट किया तो इस मौके पर आयोजित कई तरह के शो में लोगों की उपस्थिति देखते ही बनती थी. घड़ी ने 12 बजाए और चारों ओर एक जबरदस्‍त शोर उठा और हर कोई नए साल के सेलिब्रेशन में झूम उठा. जम्‍मू कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक लोग झूमते नजर आए. इस दौरान कई लोगों ने नए साल के स्‍वागत के लिए आध्‍यात्‍म की राह चुनी. धार्मिक स्‍थलों पर भी बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े. 

महाराष्‍ट्र में भी नए साल पर लोगों ने जमकर जश्‍न मनाया और खूब मस्‍ती की. मुंबई के मरीन ड्राइव पर अलग ही नजारा देखने को मिला, जब आतिशबाजी देखने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. 

न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्‍या में लोगों ने पहाड़ों का रुख किया. शिमला में नए साल के स्‍वागत के लिए बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. 

केरल के तिरुवनंतपुरम में लोगों ने नए साल का जश्न आतिशबाजी कर मनाया. 

गोवा के पणजी में लोगों ने नए साल 2025 का स्‍वागत जश्न मनाकर और केक काटकर किया. इस दौरान  लोग जमकर डांस करते दिखे 

अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर में भी बड़ी संख्‍या में लोग नए साल के अवसर पर पहुंचे. 

साथ ही नए साल की शुरुआत बहुत से लोगों ने शिरडी के सांई मंदिर से की. यहां पर बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com