विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

हंदवाड़ा के हंगामे से जला पूरा कश्मीर, हिंसा में कई लोग घायल

हंदवाड़ा के हंगामे से जला पूरा कश्मीर, हिंसा में कई लोग घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: एक लड़की की कथित छेड़खानी से उठे विवाद की वजह से हंदवाड़ा में चार लोगों की मौत हो गई, लेकिन हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीसरे दिन हुई हिंसा ने पूरे कश्मीर को अपनी चपेट में ले लिया। कई लोग घायल हो गए।

खबर ये भी है कि पीड़ित लड़की ने अपना बयान बदल लिया है कि अब वो कह रही है कि बुधवार को उससे जबरदस्ती बयान दिलवाया गया। इस बयान में लड़की ने कहा था कि उसके साथ किसी फौजी ने छेड़छाड़ नहीं की बल्कि छेड़छाड़ स्थानीय युवक ने की है। हलांकि इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पीड़ित लड़की और उसके पिता पुलिस की सुरक्षा में है।

तीसरे दिन जब हंगामा बढ़ा तो एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई। नॉर्थ कश्मीर में कर्फ्यू का माहौल है। खासकर कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में हर जगह सन्नाटा पसरा है। अधिकारियों का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह पर लगाम लगाने के लिए ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है। एक साल में यह दूसरा मौका है जब इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस बीच सेना कह चुकी है कि सीमा पार से आतंकियों के नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो रहे है तो कुछ उनके लोग ऐसी साजिश में लगे हैं जो सेना को बदनाम करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सुरक्षा बलों से संयम बरतने को कहा है। वैसे इस घटना की सेना और पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्‍मू-कश्‍मीर, हंदवाड़ा, लड़की से छेड़छाड़, सेना, महबूबा मुफ्ती, Jammu-Kashmir, Handwara, Indian Army, Mehbooba Mufti