बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में मंगलवार को इंडियन ऑयल रिफाइनरी में भीषण आग लग गई और तीन लोगों की मौत हो गई. इस अग्निकांड में 44 लोग जख्मी भी हो गए हैं. हल्दिया पुलिस ने ये जानकारी दी है.इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने के मुताबिक, आग रिफाइनरी की एक यूनिट में शटडाउन के दौरान हुई. आग लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 44 घायल हुए हैं. आग को बुझा लिया गया है और अब हालात नियंत्रण में हैं.
हल्दिया जिले की पुलिस ने बताया कि 44 में से 37 घायलों को कोलकाता के अस्पताल लाया जा रहा है. घायलों को जल्द से जल्द कोलकाता पहुंचाने के लिए ट्रैफिक का 'ग्रीन कॉरिडोर' तैयार किया गया है. सात अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिफाइनरी में आग लगने की घटना में तीन लोगों की मौत पर दुख जताया है.
Unfortunate accident causing flash fire at Haldia Refinery today has led to loss of three precious lives & burn injuries to 44 people. Some of the injured have been shifted to Haldia Refinery Hospital. @PIB_India
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) December 21, 2021
ममता बनर्जी ने कहा, ' दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए कोलकाता लाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी.' हल्दिया रिफाइनरी की प्रमुख इकाइयों में मरम्मत जारी है. इसी दौरान 'मोटर स्पिरिट क्वालिटी' यूनिट में दोपहर 3 बजे आग लग गई. आईओसी ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी ट्वीट कर कहा कि हल्दिया रिफाइनरी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में तीन लोगों की जान गई है. जबकि 44 लोग झुलसे हैं. कुछ घायलों को हल्दिया रिफाइनरी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं