विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

ज्ञानवापी स्थल पर मिले शिवलिंग पर हिंदू को धार्मिक अनुष्ठान करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी ने याचिका दाखिल की है और कहा है कि चूंकि श्रावण का महीना शुरू हो रहा है इसलिए हिंदुओं को शिवलिंग की पूजा और अनुष्ठान करने की अनुमति दी जाए.

ज्ञानवापी स्थल पर मिले शिवलिंग पर हिंदू  को धार्मिक अनुष्ठान करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर पूजा करने की इजाजत मांगीी

वाराणसी में ज्ञानवापी स्थल पर मिले शिवलिंग पर हिंदू  को धार्मिक अनुष्ठान करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी ने याचिका दाखिल की है और कहा है कि चूंकि श्रावण का महीना शुरू हो रहा है इसलिए हिंदुओं को शिवलिंग की पूजा और अनुष्ठान करने की अनुमति दी जाए.

अयोध्या मंदिर मामले के फैसले में ये माना गया था कि एक बार एक देवता, हमेशा एक देवता होता है और  मंदिर तोड़े जाने पर वो चरित्र, पवित्रता या गरिमा नहीं खोता. सर्वे  के बाद शिवलिंग भी इसी परिसर में मिला है इसलिए एक उपासक होने के नाते, यदि वहां शिवलिंग है तो उनका पूजा के अधिकार भी जीवित रहता है.

ये VIDEO भी देखें : श्रीलंका में बढ़ती महंगाई के बीच गैस की किल्लत से परेशान लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com