ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. मामले की जल्द सुनवाई की मांग की. सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. 12 नवंबर से पहले ही सुनवाई होगी. दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिविलिंग क्षेत्र को संरक्षित रखने के सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसीलिए हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है.
इससे पहले, 21 अक्टूबर को ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट ने रूल 1/10 के तहत पक्षकार बनने के लिए दायर याचिका में बची तीन याचिका निरस्त कर दी थी. इस मामले में 82ग के तहत दायर एप्लीकेशन में सुनवाई की अगली डेट 2 नवंबर लगा दी गई है. इस एप्लीकेशन में कमीशन सर्वे के दौरान जो बेसमेंट में दीवार है और जहां सर्वे नहीं हो पाया था, वहां दीवार हटाकर सर्वे कराने के साथ मिली अवशेषों की भी जांच की बात है.
इससे पहले की सुनवाई में वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में मिले 'कथित शिवलिंग' की उम्र का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने इससे छेड़छाड़ करने से मना कर दिया. हिंदू पक्ष अब इसके लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Morbi Exclusive : मरम्मत के बाद बिना फिटनेस सर्टिफिकेट ब्रिज को समय से पहले खोल दिया, 141 की मौत
'मदरसे किसी भी बोर्ड से अपने आपको संबद्ध नहीं कराएंगे' : जमीयत-उलमा-ए-हिंद का फैसला
कर्नाटक बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, 10वीं की परीक्षा अप्रैल से
Video : लोक आस्था का पर्व छठ संपन्न, बनारस के घाट से देखें अजय सिंह की रिपोर्ट | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं