विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2014

ग्वालियर में बैंक के चपरासी के घर से लोकायुक्त के छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति

ग्वालियर:

ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने सहकारी बैंक के चपरासी कुलदीप यादव के घर पर छापे की कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस को एक गुमनाम शिकायत मिली थी कि मप्र सहकारी बैंक के चपरासी ने कमाई के अनुपात में अधिक संपत्ति इकट्ठा की है।
इस शिकायत के बाद सुबह तीन बजे लोकायुक्त की टीम ने कुलदीप यादव के पुरुषोत्तम विहार के घर में यह कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस को करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है जिसमें पांच आलीशन मकान, एक डुप्लेक्स, दो चार पहिया वाहन, बैंक लॉकर सहित कुछ नगदी और जेवरात मिले हैं।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक कुलदीप यादव 1983 से सहकारी बैंक में चपरासी के पद पर कार्य कर रहा है। इस हिसाब से अभी तक की अनुमानित सैलरी 15 से 16 लाख है, लेकिन इतने समय में कुलदीप के पास करोड़ों की संपत्ति कैसे आई इसकी जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस, बैंक के चपरासी के पास करोड़ों, लोकायुक्त पुलिस का छापा, Lokayukt Police Of Madhya Pradesh, Crores With Bank Peon Seized, Bank Peon In Gwalior, ग्वालियर में बैंक का चपरासी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com