ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने सहकारी बैंक के चपरासी कुलदीप यादव के घर पर छापे की कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस को एक गुमनाम शिकायत मिली थी कि मप्र सहकारी बैंक के चपरासी ने कमाई के अनुपात में अधिक संपत्ति इकट्ठा की है।
इस शिकायत के बाद सुबह तीन बजे लोकायुक्त की टीम ने कुलदीप यादव के पुरुषोत्तम विहार के घर में यह कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त पुलिस को करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है जिसमें पांच आलीशन मकान, एक डुप्लेक्स, दो चार पहिया वाहन, बैंक लॉकर सहित कुछ नगदी और जेवरात मिले हैं।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक कुलदीप यादव 1983 से सहकारी बैंक में चपरासी के पद पर कार्य कर रहा है। इस हिसाब से अभी तक की अनुमानित सैलरी 15 से 16 लाख है, लेकिन इतने समय में कुलदीप के पास करोड़ों की संपत्ति कैसे आई इसकी जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं