विज्ञापन

गोलियों की गड़गड़ाहट से दहला गुरुग्राम, युवक की सरेआम की गई हत्या

बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.

गोलियों की गड़गड़ाहट से दहला गुरुग्राम, युवक की सरेआम की गई हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है. (फाइल इमेज)
  • गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • घटना रात लगभग दस बजे हुई. अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चश्मदीदों से पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. बीच सड़क पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात रात करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जिस युवक की हत्या की गई है वो दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है जो कि किसी काम से गुरुग्राम आया था. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसीपी गुरुग्राम पुलिस, वीरेंद्र सैनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चली हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. उसकी कार में दिल्ली का नंबर. पुलिस कार के नंबर की मदद से उसकी जानकारी जुटाने में लगी है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.  फिलहाल, वारदात के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन गुरुग्राम पुलिस रंजिशन हत्या और गैंगवार और कई एंगल से जांच कर रही है. आरोपियों फरार हैं, पुलिस उनकी जांच में जुटी हुई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com