गुरुग्राम में दिल्ली के साक्षी मर्डर केस की तरह का मामला सामने आया है. यहां 19 साल की एक युवती की सरेराह चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, 23 साल का आरोपी युवती का प्रेमी था और उसपर शादी का दबाव बना रहा था. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही उनकी सगाई हुई थी, लेकिन पारिवारिक दबाव के कारण उनकी सगाई टूट गई. आरोपी इसके बाद भी युवती से शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन इससे इनकार करने पर आरोपी ने युवती की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला गुरुग्राम के मोलाहेड़ा इलाके की है. सोमवार सुबह करीब 11 बजे वारदात हुई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी को पहले युवती के पास जाते देखा जा सकता है. फिर दोनों में बहस होती है. घटना के वक्त युवती एक और महिला के साथ थी. इसी दौरान आरोपी युवती पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करता है. दूसरी महिला उसे रोकने की पूरी कोशिश करती दिखती है.
चाकुओं के वार युवती की मौके पर मौत
आरोपी तब तक चाकू से गोदता रहता है, जब तक कि युवती खून से लथपथ होकर गिर नहीं जाती. इसके बाद दूसरी महिला आरोपी को वहां से हटाकर ले जाती है. मौके पर मौजूद लोग भी आरोपी को घेरने लगते हैं. पुलिस के मुताबिक, चाकुओं के वार से युवती की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
आरोपी-युवती दोनों बदायूं के
पुलिस के मुताबिक, आरोपी और युवती दोनों यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं. युवती घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी. दोनों चार महीने से रिलेशनशिप में थे. कुछ दिनों पहले सगाई टूट गई थी. आरोपी इसी बात से गुस्से में था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
क्या है साक्षी मर्डर केस?
बता दें कि हाल ही दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई को साक्षी नाम की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी साहिल ने लोगों से भरी गली में लड़की पर चाकू और पत्थर से कई वार किए थे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. जिसमें साहिल बेरहमी से लड़की पर चाकू से हमला कर रहा था. पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी साहिल को हत्या के अगले दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के अनुसार, साहिल और नाबालिग लड़की रिलेशनशिप में थे. दोनों के बीच अनबन हो गई थी.
दोनों के बीच हुई थी अनबन
इस बीच लड़की किसी और लड़के के करीब आ गई और इस बात को लेकर साहिल नाराज हो गया था. इसके बाद लड़की ने साहिल को इग्नोर करना शुरू दिया. फिर भी साहिल लगातार लड़की का पीछा करता रहा. इससे परेशान होकर लड़की ने अपने मोहल्ले के लड़कों से मदद मांगी. जिनका उस इलाके में थोड़ा दबदबा है. इसके बाद इन लड़कों ने साहिल को बुलाकर कहा था कि वो नाबालिग से दूर रहे.
640 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
इस घटना के बाद साहिल ने किशोरी की हत्या करने की ठान ली. साहिल ने 28 मई की रात लड़की की उस समय हत्या की थी जब वो अपनी सहेली के घर जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 640 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें हत्या और अन्य धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो की धारा भी जोड़ी गई है.
ये भी पढ़ें:-
UP: रामपुर में पैसों के लेनदेन के विवाद में दो मजदूरों की धारदार हथियार से हत्या
गाजियाबाद में धर्मांतरण रैकेट का भांडाफोड़, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
दिल्ली : बदमाशों ने चलती कार को रोककर की 70 लाख रुपये की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं