विज्ञापन
This Article is From May 16, 2024

गुरुग्राम : पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी ने युवक की कार से कुचलकर की हत्या

मनोज भारद्वाज इतना नाराज़ हो गए कि पहले तो वह पीजी के नौकर ऋषभ करमाकर से उलझते रहे और जब शोर सुन पीजी के संचालक रंजक और ऋषभ जसूजा बाहर आए तो मनोज भारद्वाज ने पहले पीजी संचालक दोनों भाइयों को डंडे से पीटा और फिर अपनी क्रेटा कार दोनों पर चढ़ा दी.

गुरुग्राम : पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी ने युवक की कार से कुचलकर की हत्या
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुरुग्राम साइबर सिटी के सेक्टर 50 थाना क्षेत्र में पार्किंग विवाद को लेकर 28 वर्षीय युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह वारदात 12 मई को देर रात साउथ सिटी 2 इलाके की है. यहां डी-112 सेक्टर 49 में पीजी संचालक रंजक जसूजा और ऋषभ जसूजा अपने परिवार के साथ रहते थे. 

12 मई को देर रात पीजी का नौकर ऋषभ करमाकर टैक्सी से सामान लेकर पीजी पहुंचा था और उसने टैक्सी पीजी के सामने रहने वाले मनोज भारद्वाज के घर के सामने खड़ी कर दी. इस बात से मनोज भारद्वाज इतना नाराज़ हो गए कि पहले तो वह पीजी के नौकर ऋषभ करमाकर से उलझते रहे और जब शोर सुन पीजी के संचालक रंजक और ऋषभ जसूजा बाहर आए तो मनोज भारद्वाज ने पहले पीजी संचालक दोनों भाइयों को डंडे से पीटा और फिर अपनी क्रेटा कार दोनों पर चढ़ा दी. 

इसमें छोटे भाई ऋषभ जसूजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी रंजक जसूजा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मनोज भारद्वाज वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गया. बहरहाल मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने ऋषभ जसूजा के शव को कब्ज़े में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस को मनोज का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. 

यह भी पढ़ें :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com