
Covid-19 Pandemic: गुरुग्राम यानी गुड़गांव में कोरोना वायरस के केसों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है. गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) जसवंत सिंह पूनिया का तबादल कर दिया गया है, उनके स्थान पर नूंह के सीएमओ वीरेंद्र यादव को गुरुग्राम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.डाक्टर जसवंत अब वीरेंद्र यादव की जगह नूंह की जिम्मेदारी संभालेंगे.
गौरतलब है कि एनसीआर गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले में बेहद तेजी से इजाफा हुआ है. गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे में 217 नए मामले आए हैं, इसके साथ ही शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2546 तक पहुंच गया है, इसमें एक्टिव केस 1712 है. 823 पेशेंट इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामले में बीच बुधवार को गुरुग्राम को अच्छी खबर भी मिली. बीते 24 घंटे में 183 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. गुरुग्राम में कोरोना वायरस की महामारी के चलते अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक जून से अनलॉक-1 शुरू होने के बाद से में दस दिनों में गुरुग्राम में 1772 नए मामले सामने आए. 1 जून को 129, 2 जून को 160, 3 जून को, 4 जून को 215, 5 जून को 153, 6 जून को 129, 7 जून को 230, 8 जून को 243 केस, 9 जून को 164 और 10 जून यानी बुधवार 217 मामले सामने आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं