विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2012

गुड़गांव में बाउन्सरों की गुंडागर्दी, केक गिरने पर युवकों को पीटा

गुड़गांव: गुड़गांव में बाउन्सरों की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है। यहां एक मॉल में कुछ लोग बथर्डे मनाने आए थे। उसी दौरान केक गिर जाने जैसी मामूली बात पर वहां मौजूद बाउन्सरों ने कुछ युवकों को लाठी और डंडे से पीट डाला।

बाउन्सर की पिटाई से घायल इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पुलिस को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मैनेजर को न्यायिक हिरासत में लेकर बाकि बाउन्सरों को गिरफ्तार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
GURGAON BOUNCERS, Bouncers Beat Up Youngsters, गुड़गांव के बाउंसर, बाउंसरों ने की युवकों की पिटाई