विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2023

गुजरात : फ्लू के कारण महिला की मौत, ‘एच3एन2’ की आशंका के बीच रिपोर्ट का इंतजार

गुजरात के वडोदरा शहर में एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के कारण 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

गुजरात : फ्लू के कारण महिला की मौत, ‘एच3एन2’ की आशंका के बीच रिपोर्ट का इंतजार
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात के वडोदरा शहर में एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के कारण 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह पूछे जाने पर कि क्या महिला की मौत का कारण ‘एच3एन2' वायरस है, अधिकारी ने कहा कि नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और एक समीक्षा समिति महिला की मौत के सही कारणों की पुष्टि करेगी.

एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डी के हेलया के मुताबिक महिला को 11 मार्च को एक निजी अस्पताल से सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके बाद 13 मार्च को उसकी मौत हो गई.

आरएमओ डी के हेलया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने महिला के सभी नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. समीक्षा समिति महिला की मौत के कारणों का पता लगाएगी.'' मृतक महिला वडोदरा के फतेहगंज इलाके की रहने वाली थी. गुजरात में ‘इन्फ्लूएंजा ए' के उप स्वरूप ‘एच3एन2' के अब तक तीन

ये भी पढ़ें:- 

Parliament Budget Session: राहुल गांधी के बयान पर संसद में घमासान, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित

"मुझे कुछ भी होता है तो जिम्मेदारी...", जेड प्लस सुरक्षा हटाए जाने पर NDTV से बोले सत्यपाल मलिक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com