गुजरात के हिम्मतनगर में निगम अधिकारियों ने अवैध ढांचों को गिरने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरु किया है. शहर में इस माह की शुरुआत में रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साबरकांठा के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में अतिक्रमण को हटाने के लिए बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक विशाल वाघेला ने कहा,‘‘ नगरनिगम ने छपरिया इलाके में अतिक्रमण ढहाने का काम शुरु कर दिया है, यह स्थान उस जगह के निकट है जहां रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.''गौरतलब है कि दस अप्रैल को छपरिया इलाके में उस वक्त हिंसा हुई थी जब दो सुमदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया. इन घटनाओं में कुछ लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें-
"अगर दादागीरी करोगे तो...": हनुमान चालीसा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे की चेतावनी
कांग्रेस के 'एम्पॉवर्ड एक्शन ग्रुप' का हिस्सा बन सकते हैं प्रशांत किशोर, सूत्रों ने दिए संकेत
एलआईसी का आईपीओ 4 मई को आने की संभावना, 27 अप्रैल को साफ होगी तस्वीर : सूत्र
ये भी देखें-प्रशांत किशोर की कंपनी और TRS में डील के बाद क्यों है कांग्रेस में हलचल ?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं