गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में मतदान के दौरान हार्दिक पटेल ने अपना वोट डालने के बाद दावा किया कि लोग विकास को वोट देंगे. हार्दिक पटेल ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से कोई विकास नहीं हुआ है.
अहमदाबाद के वीरमगाम सीट से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हार्दिक पटेल ने कहा, "सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ पोस्टर लगे हैं, लेकिन पाटीदार आंदोलन की सभी मांगें मान ली गईं हैं." हार्दिक पटेल ने कहा, "पहले चरण में कम वोटिंग हुई क्योंकि कांग्रेस और आप के वोटर्स ने वोट नहीं किया. बीजेपी को 150 सीटें मिलेंगी."
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने अपील कर कहा कि बड़ी संख्या में लोग वोट डालें. चुनाव आयोग के मुताबिक- पहले चरण में शहरी क्षेत्रों में उदासीनता देखी गई थी. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 63.3 फ़ीसदी मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें-
गुजरात चुनाव : दूसरे चरण का मतदान जारी, PM मोदी और अमित शाह ने किया मतदान,10 बड़ी बातें
"कुछ अलग करें": अरविंद केजरीवाल की गुजरात के मतदाताओं से अपील
"जो मुस्लिम औरतों को टिकट दे रहे हैं वो..", गुजरात चुनाव से पहले शाही इमाम सिद्दीकी का विवादित बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं