पंजाब कांग्रेस के असंतुष्ट नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के बीच बुधवार को 'शाब्दिक जंग' छिड़ी. बादल ने नवजोत सिद्धू को 'मिसगाइडेड मिसाइल (लक्ष्य से भटकने वाली मिसाइल)' करार दिया तो पूर्व क्रिकेटर सिद्धू भी कहां चूकने वाले थे. उन्होंने जवाब दिया, 'आपको तबाह करने के लिए निशाने पर है (guided and aimed to destroy you)' दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने सुखबीर के हवाले से कहा था, 'सिद्धू एक मिसगाइडेड मिसाइल (लक्ष्य से भटकी मिसाइल) हैं जो नियंत्रण में नहीं है. यह किसी भी दिशा में जाकर हिट कर सकती है यहां तक कि अपने आप को भी. आज पंजाब के ऐसे शख्स की जरूरत नहीं है जो एक्टिंग करता है बल्कि ऐसे की जरूरत है जो राज्य के विकास के बारे में सोचता है.'
पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने लगाया मौके पर चौका, सिद्धू से नरमी और जनता को दी ये तसल्ली
Guided and aimed at you to destroy your corrupt businesses ... Until your Sukh Vilas built on Punjab's ruins is not turned into a Public School & Public Hospital to serve Punjab's poor, I won't relent !! https://t.co/WKXOmJKMoB
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 30, 2021
सिद्धू ने इसका जवाब देने में देर नहीं लगाई. उन्होंने जवाब में ट्वीट किया, 'यह आपको और आपके भ्रष्ट बिजनेस को तबाह करने के लिए निशाने पर है...जब तक आपके सुख विलास को पंजाब के गरीबों की सेवा के लिए सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल में तब्दील नहीं किया जाता. मैं शांत नहीं बैठूंगा '
''हम एक परिवार हैं'' : क्या अमरिंदर सिंह ने अपने सबसे बड़े आलोचक पर हासिल कर ली 'जीत'
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच, अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सिद्धू ने आज पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से उनके आवास पर मुलाकात की. इस बात की जानकारी खुद सिद्धू ने ट्वीट करके दी. सिद्धू से मुलाकात के बाद प्रियंका ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की. हालांकि राहुल गांधी से अब तक मुलाक़ात न होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सिद्धू और प्रियंका की मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर जारी है. सिद्धू के पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के साथ विभिन्न मुद्दों पर गंभीर मतभेद रहे हैं. पंजाब में अगले वर्ष चुनाव (Punjab Assembly polls 2022) होने हैं, माना जा रहा है कि सिद्धू और 'कैप्टन' के मतभेदों के कारण राज्य में कांग्रेस पार्टी की 'संभावनाओं' पर विपरीत असर पड़ सकता है. सिद्धू ने इससे पहले, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की ओर से इस मुद्दे के समाधान के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था. वैसे, कांग्रेस पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह ही सीएम पद के लिए उसका चेहरा होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं