
हार्ट अटैक से मिलने वाली मौत बेहद डरावनी होती है. यह चलते-फिरते, हंसते-गाते, खेलते-कूदते लोगों की चप-पट में जान ले लेता है. हार्ट अटैक से होने वाली ऐसी अचानक मौतों का कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. अब ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला फिर सामने आया है. इस कहानी में हार्ट अटैक से शादी के मंडप में दूल्हे की मौत हो गई. हैरान करने वाला यह मामला कर्नाटक के बागलकोट जिले से सामने आई है. जहां शादी के मंडप में शादी की रस्में निभाते हुए दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
कर्नाटक के बागलकोट जिले की घटना
मिली जानकारी के अनुसार बागलकोट जिले के जामखंडी कस्बे में एक 25 वर्षीय दूल्हे की शादी समारोह के दौरान मंगलसूत्र बांधने के कुछ ही देर बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई. दूल्हा प्रवीण शादी के बंधन में बंधने के तुरंत बाद अचानक बेहोश हो गया. कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई. इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

सीने में दर्द हुआ और तुरंत हो गई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलसूत्र बांधने के बाद प्रवीण को अचानक सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा, उसके माता-पिता उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने प्रवीण को देखकर उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रवीण की मौत से दोनों परिवार में मचा कोहराम
अब इस घटना के बाद प्रवीण के परिवार में कोहराम मच गया है. साथ ही उसकी नवविवाहिता पत्नी के परिवार में भी हाहाकार मचा है. किसी को समझ ही नहीं आ रहा ऐसा क्यों और कैसे हुआ. मालूम हो कि हार्ट अटैक से होने वाली ज्यादातर मौतों में ऐसी ही कहानी सामने आती है.
यह भी पढ़ें - हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर्स क्या-क्या हो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं