विज्ञापन

उत्तरखंड में घूमना होगा महंगा, हर बाहरी गाड़ी से वसूला जाएगा ग्रीन सेस टैक्स, पढ़ें कब से होगा ये लागू

परिवहन विभाग के अनुसार दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को एक छूट भी दी गई है, जिसमे अगर कोई वाहन एक दिन के अंदर दोबारा उत्तराखंड राज्य में प्रवेश करता है, तो उसे दोबारा शुल्क यानी ग्रीन सेस नहीं देना होगा.

उत्तरखंड में घूमना होगा महंगा, हर बाहरी गाड़ी से वसूला जाएगा ग्रीन सेस टैक्स, पढ़ें कब से होगा ये लागू
उत्तराखंड में बाहरी गाड़ियों पर जल्द लगेगा टैक्स
  • उत्तराखंड सरकार ने दिसंबर 2025 से दूसरे राज्यों के वाहनों पर ग्रीन सेस टैक्स लागू करने का निर्णय लिया है
  • टैक्स वसूली के लिए ANPR कैमरों से वाहनों की पहचान कर फास्टैग के माध्यम से ऑटोमेटिक शुल्क कटौती होगी
  • चार पहिया वाहनों पर टैक्स 80 रुपये से शुरू होकर ट्रक के आकार के अनुसार 140 से 700 रुपये तक होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड आने वाले दूसरे राज्यों के वाहनों को अब  दिसंबर 2025 से  ग्रीन सेस के नाम से टैक्स देना होगा. ये फैसला उत्तराखंड सरकार ने लिया है. इसे लेकर एक आदेश भी पारित किया जा चुका है. इस आदेश को लेकर अपर आयुक्त परिवहन एसके सिंह ने बताया कि दिसंबर महीने में उत्तराखंड में एंट्री करने वाले वाहनों से ग्रीन सेस लेना शुरू कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक दूसरे राज्य से आने वाली हर प्रकार की गाड़ी के फास्टैग से ऑटोमेटिक पैसे काटे जाएंगे. ये सभी प्रक्रियाएं ANPR कैमरों की नजर में रहेंगी. 

परिवहन विभाग ने वाहनों की श्रेणी के अनुसार तय की दरें 

  • चार पहिया वाहनों पर 80 रुपये
  • डिलीवरी वेन  250 रुपये
  • भारी वाहनों पर 120 रुपये प्रति दिन
  • बस 140 रुपये
  • ट्रक साइज के हिसाब से टैक्स लिया जाएगा जो  140-700 रुपये तक होगा 

एसके सिंह ने बताया कि इस ग्रीन सेस से हर साल लगभग 100 करोड़ -150 करोड़ रुपये राजस्व मिलने का अनुमान है. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और आधुनिक बनाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी से करार किया है. ये कंपनी उत्तराखंड की सीमाओं पर 16 जगहों को चिन्हित किया गया है. इन जगहों पर ही ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों की मदद से दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की पहचान की जाएगी और फिर उनसे ये टैक्स वसूला जाएगा. 

टैक्स कलेक्शन सेंटर में गढ़वाल में कुल्हाल (उत्तराखंड -हिमाचल सीमा) , तिमली रेंज, आशारोड़ी सीमा (उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सीमा), नारसन बॉर्डर (उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सीमा) गोवर्धनपुर, चिड़ियापुर समेत उत्तराखंड उत्तर प्रदेश अंतर्राज्यीय सीमा पर कई स्थानों पर ये कैमरे लगाएं गए हैं. कुमाऊं में खटीमा, काशीपुर, जसपुर, रुद्रपुर, पुल भट्टा (बरेली रोड) ये सभी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बॉर्डर )मे कई जगह कैमरे लगे हैं.

इन वाहनों को नहीं देना होगा दोबारा शुल्क

परिवहन विभाग के अनुसार दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को एक छूट भी दी गई है, जिसमे अगर कोई वाहन एक दिन के अंदर दोबारा उत्तराखंड राज्य में प्रवेश करता है, तो उसे दोबारा शुल्क यानी ग्रीन सेस नहीं देना होगा. यानी से ग्रीन सेस 24 घंटों के लिए वैलिड होगा. इसके लिए संबंधित कंपनी को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से पेमेंट गेटवे की अनुमति भी मिल चुकी है. राज्य सरकार का कहना है कि इस ग्रीन सेस से इकट्ठा हुआ पैसा का कई कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें एयर पॉल्यूशन कंट्रोल, सड़क सुरक्षा और शहरी परिवहन सुधार में किया जाएगा. यह कदम राज्य की स्वच्छ और सुरक्षित यातायात नीति को मजबूती देगा.

किन प्रकार के  वाहनों को  छूट मिलेगी?

दूसरे राज्यों से आने वाले दो पहिया, इलेक्ट्रिक, सीएनजी वाहन को पूरी तरह छूट दी जाएगी इसके साथ ही सरकारी वाहन, एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन को भी शुल्क से अलग रखा गया है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com