विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2018

आम नागरिकों पर सरकारी विज्ञापनों के प्रभाव का अध्ययन करेगी सरकार

सरकार आम चुनाव से पहले अपने कामों को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिशों में जुटी है.

आम नागरिकों पर सरकारी विज्ञापनों के प्रभाव का अध्ययन करेगी सरकार
पीएम मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्र सरकार अपने सरकारी विज्ञापनों के प्रभाव को लेकर जल्द ही एक अध्ययन कराने की तैयारी मे है. केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार मंत्रालय इन विज्ञापनों का लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव को मापने की योजना बना रहा है. ताकि वह विज्ञापन पर खर्च होने वाली रकम को लेकर कोई ठोस योजना बना पाए. गौरतलब है कि सरकार की यह पहल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सामने आई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी पर फजीहत झेल रही नीतीश सरकार लेगी अब कुत्तों का सहारा

सरकार आम चुनाव से पहले अपने कामों को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिशों में जुटी है. यही वजह है कि अब विज्ञापनों के असर के आधार पर ही आगे की योजना तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है. मालूम हो कि केंद्र सरकार की तरफ से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों , सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सरकारी सहायता प्राप्त स्वायत्त संस्थानों के प्रचार के लिये विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) नोडल एजेंसी है.

यह भी पढ़ें: हवाई यात्रियों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंची : जयंत सिन्हा 

ये विज्ञापन प्रिंट और विजुअल मीडिया में विभिन्न मंचों पर लिये जाते हैं. केंद्र सरकार को अब इस  अध्ययन से इस बात को समझने में मदद मिलेगी कि बेहतर प्रभाव के लिये किस सरकारी योजना का इस्तेमाल किस माध्यम में किया जाना चाहिए. पिछले साल डीएवीपी को क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डीएफपी) और गीत एवं नाटक प्रभाग के साथ मिलाकर एक नई संस्था ब्यूरो ऑफ आउटरीच कम्यूनिकेशन बनाया गया था, जिससे सरकार के प्रचार के काम को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिये बेहतर तालमेल हो सके.

VIDEO: केंद्र सरकार के अनुसार अफसर बनने के लिए यूपीएससी पास करना जरूरी नहीं. 


गौरतलब है कि यह पहला मौका होगा जब केंद्र सरकार विज्ञापनों का असर जानने के लिए इस तरह के सर्वे कराने जा रही है. जानकारों के अनुसार इस तरह के सर्वे की मदद से सरकार अपने उन्हीं कामों को आगे रखने की तैयारी कर सकती है जिन्हें लेकर आम लोगों में सकारात्मक रुख हो. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com