विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर मामले पर सरकार अपना रुख़ साफ करेगी : कलराज मिश्र

कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर मामले पर सरकार अपना रुख़ साफ करेगी : कलराज मिश्र
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा
इलाहाबाद: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर सरकार निर्णय करेगी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की गई है। इसी पर अपनी बात रखते हुए मिश्र ने कहा ‘उच्चतम न्यायालय के फैसले का हमें इंतजार करना चाहिए। इसके बाद जो स्थिति उभरकर सामने आती है उसके मुताबिक केंद्र फैसला लेगा।’ मिश्र कहते हैं ‘भाजपा के रुख़ में बदलाव नहीं आया है और हम कह रहे हैं कि राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में होना चाहिए, हालांकि हम इस तरीके से आगे बढ़ेंगे जो सबको स्वीकार्य हो।’

केंद्रीय लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्री पिछले हफ्ते हुई विश्व हिंदू परिषद की बैठक के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे। बैठक में संघ परिवार से जुड़े संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की थी कि राम मंदिर के मुद्दे पर वह ‘अपनी चुप्पी तोड़ें’और अयोध्या का दौरा कर मंदिर मुद्दे पर अपनी प्रतिबद्धता जताएं। मिश्र ने कहा ‘मोदी पूरा देश घूम रहे हैं और कोई कारण नहीं है कि वह अयोध्या नहीं जाएं। हम अपने धार्मिक नेताओं की भावनाओं को समझते हैं लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि प्रधानमंत्री अपना निर्णय खुद करते हैं।’

मोदी सही वक्त पर आएंगे
मिश्र के मुताबिक ‘धार्मिक नेताओं को आश्वासन दिया जा सकता है कि मोदी उपयुक्त समय पर अयोध्या जाएंगे और राम लला में पूजा करेंगे।’ उन्होंने कहा कि साधु संतों को समझना चाहिए कि भाजपा संसद के अधिनियम से मंदिर निर्माण के विकल्प के खिलाफ नहीं है लेकिन इसके लिए सदन में दो तिहाई समर्थन की जरूरत होगी। इसलिए सहमति बनाने पर ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है।

भाजपा नेता ने उत्तरप्रदेश के मंत्री आज़म खान के आरोपों से भी इंकार किया कि मोदी ने हाल में पाकिस्तान यात्रा के दौरान दाउद इब्राहिम से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा ‘इस तरह की बात कर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य में अपनी सरकार की विश्वसनीयता को कम कर रहे हैं जहां कानून व्यवस्था बनाने में विफल रहने के कारण लोग सरकार से क्षुब्ध हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com