विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2013

संसद में खाद्य सुरक्षा बिल पेश करने की तैयारी, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

संसद में खाद्य सुरक्षा बिल पेश करने की तैयारी, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
नई दिल्ली: इस हफ्ते गुरुवार तक खाद्य सुरक्षा बिल आ सकता है। सरकार का इरादा 22 मार्च से पहले बिल पेश करने का है। आज कानून मंत्रालय इस बिल को मंजूरी दे सकता है।

एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने कहा कि इस बिल में 67 फीसदी लोगों को शामिल करने का इरादा है। यानी क़रीब 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा।

बिल में हर शख्स को पांच किलो सस्ता अनाज देने की बात है− यानी पांच सदस्यों वाले परिवार को 25 किलो अनाज मिलेगा। चावल तीन रुपये किलो, गेहूं दो रुपये किलो और मोटा अनाज एक रुपये किलो दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Food Security Bill, खाद्य सुरक्षा बिल, खाद्य मंत्री केवी थॉमस, KV Thomas