विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

टर्किश एयरलाइंस के साथ लीज खत्म करे इंडिगो... तुर्किये के खिलाफ भारत सरकार का बड़ा एक्शन

भारत से संघर्ष के दौरान पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किये पर भारत सरकार ने एक और सख्त फैसला लिया है. भारत सरकार ने इंडियन एयरलाइन इंडिगो को टर्किश एयरलाइंस से लीज खत्म करने को कहा है.

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरा तुर्किये पाकिस्तान के पक्ष में खुलकर खड़ा दिखा था. पाकिस्तान ने तुर्किये के ड्रोन के जरिए ही भारत के शहरों पर हमले की कोशिश की थी. सीजफायर की घोषणा के बाद भी तुर्किये पाकिस्तान के लिए बयानबाजी करता नजर आया था. तुर्किये के इस बर्ताव के बाद भारत में तुर्किये का भारी विरोध शुरू हुआ. लोगों ने तुर्किये की यात्रा रद्द कर दी. कारोबारियों ने तुर्किये से व्यापारिक संबंध तोड़ दिए. सरकार ने भी तुर्किये की कई कंपनियों पर शिकंजा कसा. अब तुर्किये पर एक और बड़ा फैसला लेते हुए भारत सरकार ने इंडिगो को टर्किश एयरलाइंस से संबंध समाप्त करने की डेडलाइन तय कर दी है. 

इंडिगो ने लीज 6 महीने बढ़ाने की मांग की थी

मालूम हो कि इंडिगो एयरलाइंन फिलहाल टर्किश एयरलाइंस से डैम्प लीज़ पर दो B777-300ER विमान संचालित कर रही है. इन विमानों की लीज़ की अनुमति पहले 31 मई 2025 तक दी गई थी. इंडिगो ने इस डैम्प लीज़ को 6 महीने के लिए और बढ़ाने का अनुरोध किया था. लेकिन सरकार ने इंडिगो के इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है. 

लेकिन तत्काल उड़ानों में रुकावट और यात्रियों की असुविधा से बचने के लिए एक बार के लिए अंतिम 3 महीने का विस्तार की अनुमति दी गयी है. यह अंतिम विस्तार 31 अगस्त 2025 तक के लिए मान्य रहेगा.

इंडिगो ने सरकार को लिखित में कहा कि वे इस विस्तार अवधि के अंदर ही टर्किश एयरलाइंस के साथ डैम्प लीज़ समाप्त कर देंगे. और भविष्य में इस संचालन के लिए किसी भी प्रकार का और विस्तार नहीं मांगा जाएगा.

सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि यह निर्णय अस्थायी राहत के रूप में लिया गया है, और भविष्य में किसी भी प्रकार की डैम्प लीज़ विस्तार की मांग को स्वीकृति नहीं दी जाएगी.


यह भी पढ़ें - मुंबई एयरपोर्ट पर तुर्किये की कंपनी सेलेबी का काम अब इंडो थाई एयरपोर्ट सर्विसेज करेगी, सभी कर्मी भी होंगे शिफ्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com