विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

विरासत स्थलों के लिए 350 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर

विरासत स्थलों के लिए 350 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर
ताज महल...
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने विरासत स्थलों पर बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए 350 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर की हैं. यह घोषणा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने की.

उन्होंने कहा कि भारत ‘मूर्त और अमूर्त’ विरासत संपन्न देश है और यहां यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त 32 विश्व विरासत स्थल हैं. ऐसे स्थलों वाला भारत विश्व में पांचवा और एशिया में दूसरा देश है.

यहां विरासत शहरों पर दो दिवसीय सम्मेलन में नायडू ने अपने संबोधन में कहा कि विरासतों का प्रबंधन अक्सर अलग-थलग कर दिया जाता है और उसका शहर नियोजन की प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं होता है.

उन्होंने इन स्थलों की पर्यटन की दृष्टि से महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत हर साल करोड़ों पर्यटकों को आकषिर्त करता है और दो लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करता है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का 6.6 प्रतिशत है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्र सरकार, विरासत स्थल, वेंकैया नायडू, Central Government, Historical Monument, Venkaiah Naidu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com