विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 शुरू करने की घोषणा की

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 शहरों को स्थान देगा जबकि एक लाख से कम जनसंख्या वाले 3541 शहरों को राज्य और क्षेत्रीय रैंकिंग दी जाएगी.

सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 शुरू करने की घोषणा की
मंत्री हरदीप सिंह पुरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस साल के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू करने की घोषणा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 शहरों को स्थान देगा जबकि एक लाख से कम जनसंख्या वाले 3541 शहरों को राज्य और क्षेत्रीय रैंकिंग दी जाएगी. आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हवाले से कहा गया, ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 आने के साथ हम स्वच्छ भारत को लेकर आशान्वित हैं जहां हर भारतीय नागरिक राष्ट्र परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाए.’

VIDEO : 100 दिनों में 35 सफाई कर्मचारियों की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com