विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

सरकार एक ‘सेल्समैन’ है, ‘प्लास्टिक कार्ड’ बेचने की कोशिश कर रही : ममता बनर्जी

सरकार एक ‘सेल्समैन’ है, ‘प्लास्टिक कार्ड’ बेचने की कोशिश कर रही : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता: वित्त मंत्री अरुण जेटली के डिजीटल लेन देन की हिमायत करने के कुछ ही मिनटों बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ‘सेल्समैन’ बन गई है जो ‘प्लास्टिक कार्ड’ बेचने की कोशिश कर रही.

ममता ने ट्वीट किया, ‘सरकार एक सेल्समैन की तरह बर्ताव कर रही है. उसने उत्पाद बेचना शुरू कर दिया है. उसने प्लास्टिक कार्ड बेचना शुरू कर दिया है.’
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की यह एक हताशा भरी कोशिश है. वे एक दिन में एक से अधिक बड़ी गलती कर रहे हैं.’
 
गौरतलब है कि कैशे लेस अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की कोशिश के तहत सरकार ने डिजीटल तरीके से पेट्रोल खरीदने से लेकर रेलवे टिकट खरीदने तक की कई सेवाओं में छूट की गुरुवार को घोषणा की. साथ ही 2,000 रुपये तक कार्ड से लेन देन पर सेवा कर से छूट की घोषणा की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, ममता बनर्जी, कैश की किल्‍लत, कैश लेस अर्थव्‍यवस्‍था, अरुण जेटली, प्‍लास्टिक कार्ड, सेल्‍समैन, Demonetisation, Mamata Banerejee, Cash Crunch, Currency Ban, Cashless Economy, Arun Jaitley, Plastic Card, Salesman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com