कथित रूप से गोरखपुर पुलिस की पिटाई के बाद मारे गए कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत जानलेवा चोटों की वजह से हुई है. उनके पूरे जिस्म पर गंभीर चोटें मिली हैं, जिसमें सिर में बाहरी और अंदरूनी दोनों चोटें हैं. रिपोर्ट में सामने आया है कि वो गंभीर चोट लगने की वजह से कोमा में चले गए थे. इस पूरे मामले हर आए दिन गोरखपुर पुलिस की भूमिका और काली होती जा रही है. अब तक इस मामले में आधा दर्जन पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं, व्यवसायी की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिसवालों को हत्या की सजा दिलवाने के लगातार आवाज उठा रही हैं.
कानपुर के रहने वाले 36 साल के मनीष गुप्ता 20 सितंबर सोमवार को गोरखपुर घूमने गए थे. आधी रात में कुछ पुलिसकर्मियों ने होटल के कमरे पर छापा मारा. आरोप है कि वजह पूछने पर पुलिस वाले नाराज हो गए और उन्होंने मनीष को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनकी मौत हो गई.
- - ये भी पढ़ें - -
* 'UP: पत्नी से रेप और मारपीट के आरोप में दरोगा गिरफ्तार, 20 लाख रुपये की थी डिमांड
* महंत नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई ने शुरू की जांच, ढूंढ़ने हैं इन बड़े सवालों के जवाब
पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सिर में सामने की तरफ 5 सेंटीमीटर लंबी और 4 सेंटीमीटर चौड़ी गहरी चोट थी. सिर के इस हिस्से में सूजन भी मिली है. उनकी बायीं आंख के ऊपर की हड्डी में चोट थी. उनका होंठ सूजा हुआ था. उनकी कुहनी भी कटी हुई थी. उनकी बाहों में और सिर में अंदरूनी चोट थी. जिस्म में कुछ नीलापन भी मिला है. पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में लिखा है कि मरने से पहले वो इन चोटों की वजह से बेहोश हो गए थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने 'कू' पर लिखे अपने संदेश में कहा कि सबकी जवाबदेही तय की जाएगी.
गोरखपुर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें गोरखपुर के डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी विपिन टाडा मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता को समझाते हुए नज़र आते हैं कि वह पुलिस के खिलाफ मुक़ा न करें क्यों कि कोर्ट कचहरी का चक्कर बहुत लंबा होता है. एसएसपी मीनाक्षी से यह कहते भी दिखते हैं कि पुलिस वालों की उनसे पहले से कोई दुश्मनी नहीं थी. उनकी मांग पर उन्होंने उन्हें ससपेंड कर दिया है, इसलिए मुक़दमा न लिखाएं.
मीनाक्षी के मुकदमे की बात पर अड़े रहने से मनीष की हत्या के आरोप में आधा दर्जन पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा हुआ है. कानपुर में गुरुवार की सुबह मनीष का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Video : गोरखपुर कांड : केस दबाने की कोशिश करने वाला कथित वीडियो वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं