विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

डीडीसीए जांच आयोग के अध्यक्ष गोपाल सुब्रह्मण्यम ने लिखी NSA को चिट्ठी

डीडीसीए जांच आयोग के अध्यक्ष गोपाल सुब्रह्मण्यम ने लिखी NSA को चिट्ठी
नई दिल्ली: डीडीसीए जांच आयोग के अध्यक्ष गोपाल सुब्रह्मण्यम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि वह डीडीसीए में करप्शन की जांच के लिए उन्हें बढ़िया और काबिल अफसर दें।

अफसरों की मांग
गोपाल ने अजीत डोभाल से मांग की है कि वह जांच टीम के लिए अलग-अलग एजेंसियों में से छांटकर कुछ नामों की लिस्ट उनको भेजें, जिसमे पांच अफसर आईबी के हों, जो ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के हों, पांच अफसर सीबीआई के और पांच अफसर दिल्ली पुलिस के हों, जिसमें से सबसे काबिल अफसरों को गोपाल सुब्रमण्यम जांच टीम का हिस्सा बनाएंगे।

अजीत डोभाल क्या देंगे जवाब?
वैसे, दिलचस्प यह है कि एक तरफ जहां खबरें हैं कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के बनाए जांच आयोग को अवैध घोषित कर सकती वहीं जांच आयोग के अध्यक्ष केंद्र सरकार से अफसर मांग रहे हैं। देखते हैं अजीत डोभाल इसका क्या जवाब देते हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडीसीए, गोपाल सुब्रह्मण्यम, एनएसए, अजीत डोभाल, DDCA, NSA, Gopal Subramanian, AAP