गोपाल खेमका की शुक्रवार को हुई है हत्या
- बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की जांच पुलिस द्वारा जारी है.
- विपक्ष ने सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.
- नीतीश सरकार ने कहा है कि हत्याकांड में शामिल सभी को कड़ी सजा मिलेगी.
- पटना पुलिस ने बेऊर जेल में छापेमारी कर कई अपराधियों से पूछताछ की.
बिहार के जान-माने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर पुलिस की जांच अभी जारी है. इस हत्याकांड को लेकर सूबे में सियासत भी गरमा गई है. विपक्ष सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर की मौजूदा स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, विपक्ष के आरोपों के बीच नीतीश सरकार ने ये साफ कर दिया है कि जो भी इस हत्याकांड में शामिल है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. इन सब के बीच पटना पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए बेऊर जेल में छापेमारी की. पुलिस की टीम ने जेल में बंद कई बड़े अपराधियों से भी पूछताछ की है.
जेल में छापेमारी पर एसएसपी ने दिया बयान
इस हत्याकांड को लेकर जारी छापेमारी को लेकर पटना के एसएसपी ने कहा कि इस मामले की जांच कई टीमें कर रही हैं. हमें अभी तक इस मामले में कई अहम लीड्स मिले हैं. इन्ही लीड्स की जांच को लेकर हमारी टीम ने बेऊर जेल में छापेमारी की है. हमे लगता है कि इस हत्याकांड का कोई कनेक्शन इस जेल से भी निकल सकता है.
शुक्रवार देर रात हुई थी गोपाल खेमका की हत्या
गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी शख्स खेमका के घर के बाहर उनके आने का इंतजार कर रहा है. और जैसे ही गोपाल खेमका की कार उनके घर के गेट पर पहुंची तो आरोपी सामने आता है उनपर गोली माकर मौके से फरार हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं