विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में देश के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया, तस्वीरों के साथ जानें इसकी खासियत

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में देश के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया, तस्वीरों के साथ जानें इसकी खासियत
भरूच में बना देश का सबसे बड़ा केबल ब्रिज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नर्मदा नदी पर चार लेन के एक पुल का उद्घाटन करेंगे
इसकी लंबाई 1344 मीटर है और चौड़ाई 20.8 मीटर है
इस पर 379 करोड़ रुपये का खर्च हुआ
अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने कई कार्यक्रमों और बैठकों में हिस्सा लिया. पीएम ने भरूच जिले में नर्मदा नदी पर चार लेन के एक पुल का उद्घाटन किया. इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डाज्ड केबल ब्रिज है. इसकी लंबाई 1344 मीटर है और चौड़ाई 20.8 मीटर है. इसे बनाने में 2 साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपये का खर्च हुआ.
 
bridge in bharuch


इसके अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाइवे-8 पर भरूच में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. इस ब्रीज पर हमेशा से जाम लगता रहा है लेकिन दो साल से ज्यादा लग रहा था क्योंकि यहां ब्रीज का काम चल रहा था.
 
bridge in bharuch


इसके बाद अगले दिन पीएम सोमनाथ मंदिर का भी दौरा करेंगे. साथ ही पीएम अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर महिला सरपंच के राष्ट्रीय सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम बनने के बाद पहला मौका होगा जब वह सोमानाथ मंदिर पहुंचेंगे.
 
bridge in bharuch

दरअसल, पिछले काफी समय से पीएम नरेंद्र मोदी यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे थे. यूपी में 8 मार्च को अंतिम दौर का मतदान होना है. वहां से अब वह सीधे गुजरात पहुंच रहे हैं. यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान उनके बयानों पर विवाद भी उठा.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, भरूच, गुजरात, केबल ब्रिज, Narendra Modi, Bridge In Bharuch, Narendra Modi In Gujara, Bharuch Bridge, Bharuch New Bridge
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com