विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

आम लोगों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस को सुरेश प्रभु ने दिखाई हरी झंडी, 130 KMPH की रफ्तार से चलेगी

आम लोगों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस को सुरेश प्रभु ने दिखाई हरी झंडी, 130 KMPH की रफ्तार से चलेगी
अंत्योदय को हरी झंडी (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देश की पहले अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. कोच्चि के एर्नाकुलम स्टेशन से हावड़ा स्टेशन के बीच शुरू हुई यह ट्रेन देश की ऐसी पहली सुपरफास्ट ट्रेन है, जो पूरी तरह अनारक्षित श्रेणी की है. रेलमंत्री ने रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- रफ्तार के मामले में यह राजधानी एक्सप्रेस को भी मात देगी. अंत्योदय एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसका बेस फेयर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से महज 15% ज्यादा होगा.

आम आदमी की ट्रेन
इसे आम आदमी की ट्रेन बताया जा रहा है. इसमें पीने के आरओ का पानी और चार्जिंग की सुविधा होगी ताकि आम आदमी को सफर के दौरान परेशानी न हो. कोच में 100 यात्रियों के बैठने और 200 यात्रियों के खड़े होने की जगह  होगी. हर कोच में 20 मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट हैं. एलएचबी कोच वाली यह ट्रेन अगर दुर्घटनाग्रस्त होती है तो इसमें यात्रियों को कम क्षति पहुंचती है।

पूरी तरह अनारक्षित ट्रेन
अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करते हुए रेलमंत्री ने कहा, हम आज देश के पहले अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर रहे हैं. जल्द ही तेजस और उदय एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू की जाएगी. अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनें लंबी दूरी की, पूरी तरह अनारक्षित, सुपरफास्ट ट्रेनें हैं, जिन्हें देश की आम जनता के लिए सबसे व्यस्त रेलमार्ग पर शुरू किया गया है.

ट्रेन में हैं ये सुविधाएं
बिल्कुल नई श्रेणी की इन ट्रेनों में कई सुविधाएं दी गई हैं, जिनमें सामान रखने के लिए गद्दीदार रैक हैं जिन्हें सीट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. ये आरामदायक और सुरक्षित हैं. पेयजल आपूर्ति, मोबाइल चार्जिंग सुविधा, मॉड्यूलर शौचालय, शौचालय इस्तेमाल होने की जानकारी देने वाला डिस्प्ले, एलईडी लाइट शामिल हैं. 22 डिब्बों वाली यह ट्रेन 2,307 किलोमीटर की दूरी 37 घंटों में तय करेगी. हर कोच में आरओ लगा होगा.

हमसफर को भी दिखाई हरी झंडी
रेलमंत्री ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के बीच एक हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन आम नागरिकों के लिए शुरू की गई पूरी तरह वातानुकूलित सुविधायुक्त ट्रेन है, जिसकी घोषणा पिछले वर्ष रेल बजट में की गई थी. पूरी ट्रेन में वातानुकूलित 3 टीयर डिब्बे होंगे. (इनपुट्स IANS से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suresh Prabhakar Prabhu, Antyodaya Express, Humsafar Express, Train, Suresh Prabhu, अंत्योदय एक्सप्रेस, हमसफर ट्रेन, सुरेश प्रभु
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com