विज्ञापन

पिता IPS, खुद बड़ी एक्ट्रेस, अब एयरपोर्ट से 14 किलो सोना के साथ गिरफ्तार, जानें कौन हैं रान्या राव

बेंगलुरु एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया गया है. इस मामले में साउथ एक्ट्रेस रान्या राव को गिरफ्तार किया गया है.

पिता IPS, खुद बड़ी एक्ट्रेस, अब एयरपोर्ट से 14 किलो सोना के साथ गिरफ्तार, जानें कौन हैं रान्या राव
सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार साउथ एक्ट्रेस रान्या राव.

बेंगलुरु एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एयरपोर्ट से 14 किलो विदेशी सोना सहित 4.73 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. तस्करी के इस मामले में IPS रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव को गिरफ्तार किया गया है. रान्या राव साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस भी हैं. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. एक्ट्रेस से पूछताछ की जा रही है. यह पूरी कार्रवाई कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई. 

12.56 करोड़ रुपए की कीमत का विदेशी सोना जब्त

बताया गया कि मंगलवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने सोने की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को पकड़ा. जिसके पास से 14.2 किलो विदेशी सोना बरामद किया गया. जब्त किए गए सोने की कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है.

दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी महिला

विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, डीआरआई अधिकारियों ने 3 मार्च 2025 को दुबई से बेंगलुरु पहुंची एक 33 साल भारतीय महिला यात्री को एयरपोर्ट पर रोका. जब उसकी जांच की गई, तो उसके शरीर में  छिपाए गए 14.2 किलो सोने के बिस्किट मिले. कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत सोने को जब्त कर लिया गया.

महिला के घर से कैश और सोने के गहने जब्त

पूछताछ के बाद डीआरआई अधिकारियों ने महिला के बेंगलुरु में लावेल रोड पर स्थित आवास पर छापा मारा. जहां वह अपने पति के साथ रहती है. तलाशी के दौरान अधिकारियों को 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये की कैश मिला. जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया.

17.29 करोड़ रुपए के मूल्य की संपत्ति जब्त

डीआरआई ने महिला को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस पूरे मामले में कुल 17.29 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है. जो बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल के सालों में सबसे बड़ी सोने की बरामदगी में से एक है. अधिकारियों का मानना है कि यह महिला एक संगठित सोना तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

बेंगलुरु पुलिस के डीजी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं रान्या

मामले की विस्तृत जांच जारी है, और डीआरआई जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कस सकती है. रान्या राव बेंगलुरु पुलिस के डीजी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. डीआरआई के अधिकारियों को इस बारे में पहले से भनक हो गई थी. यही वजह थी कि एक्ट्रेस के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरने से 2 घंटे पहले ही डीआरआई की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई थी. इस दौरान हर एक यात्री की जांच कराई गई.

रान्या राव का फिल्मी करियर

रान्या ने साल 2014 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म मणिक्या है. इस फिल्म में वो किच्चा सुदीप के साथ नजर आई थी. इसके अलावा रान्या ने वगह और पटकी नाम की फिल्मों में भी काम किया. लेकिन एक्ट्रेस में उनका करियर कुछ खास नहीं चला. साल 2017 में वे पिछली बार किसी फिल्म में नजर आई थीं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: