Gold-Silver Prices Today : सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. सोने के दामों में ग्लोबल बाजारों में भी तेजी दिखी है, जिसके बाद सोने में ओवरऑल उछाल देखने को मिला है. इस महीने सोना 4,000 रुपए महंगा हो चुका है. सोमवार के कारोबारी सत्र में सोने में उछाल आई है. सोने के दामों में कल प्रति 100 ग्राम पर 600 रुपए की तेजी दिखी थी. 10 ग्राम पर सोने में 68 रुपए की तेजी आई थी.
Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,400 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,620 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,070 और 24 कैरेट सोना 46,070 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,900 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,600 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,950 और 24 कैरेट 49,030 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 68,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 69,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 74,200 रुपए प्रति किलो है.
गोल्ड-सिल्वर फ्यूचर में आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 277 रुपये की तेजी के साथ 47,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 277 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 11,447 लॉट के लिये कारोबार किया गया.
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 66 रुपये की तेजी के साथ 68,750 रुपये प्रति किग्रा हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 66 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,750 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 9,003 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
(भाषा से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं