Gold-Silver Price Updates : गुरुवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में नकारात्मक रुख दिख रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने ने तेजी दिखाई थी, लेकिन आज इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में हाजिर कीमतों में नरमी के चलते घरेलू बाजार में भी सोना गिरकर खुला है. ओपनिंग में मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.12 फीसदी की गिरावट आई थी और कीमतें 46,334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की जा रही थी. वहीं, सितंबर सिल्वर भी 0.36 गिरकर 62,544 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.32 पर MCX पर गोल्ड में 0.06 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1751.50 डॉलर प्रति के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.50 फीसदी गिर गई थी और 23.42 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 46,328
995- 46,142
916- 42,436
750- 34,746
585- 27,102
सिल्वर 999- 68,850
कल के कारोबार में सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में आई थी तेजी
मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोना बुधवार को घरेलू बाजार में 159 रुपये की तेजी के साथ 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले दिन के कारोबार में सोना 44,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 99 रुपये की तेजी के साथ 61,250 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,151 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं