विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

गोवा में ऑनलाइन वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने पर एक रूसी महिला सहित चार धरे गए

गोवा में ऑनलाइन वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने पर एक रूसी महिला सहित चार धरे गए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
पणजी: कथित तौर पर ऑनलाइन वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने के आरोप में गोवा में एक रूसी महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गोवा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि वेश्यावृत्ति में धकेली गई चार महिलाओं को भी मुक्त कराया गया है। इनमें से एक महिला बेंगलुरू से है, जबकि दूसरी पश्चिम बंगाल से और दो का ताल्लुक नागपुर से है।

उन्होंने कहा कि रूसी नागरिक 41 वर्षीय नतालिया भालचंद्रा, झारखंड की 21 वर्षीय प्रियंका सिन्हा और परशुराम वाडर और स्वप्नेश नायक को अपराध शाखा के कर्मियों ने कथित तौर पर ऑनलाइन वेश्यावृत्ति का गिरोह चलाने के आरोप में पकड़ा है।

प्रवक्ता ने कहा कि सभी चारों तीन अलग-अलग वेबसाइटों के माध्यम से कथित गिरोह चला रहे थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, ऑनलाइन वेश्‍यावृत्ति, रूसी महिला, गोवा पुलिस, Goa, Russian Woman, Goa Police, Prostitution Racket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com