विज्ञापन
Story ProgressBack

गोवा के मंत्री ने धनराशि के गबन के आरोपों का किया खंडन, विपक्ष ने प्रमोद सावंत का मांगा इस्तीफा

मंत्री ने कहा कि औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही समूहों और संगठनों को वित्तीय सहायता जारी की जाती है और यदि कोई संगठन उस वित्तीय वर्ष के भीतर धन का उपयोग करने में विफल रहता है तो राशि ब्याज सहित वसूल की जाती है.

Read Time: 4 mins
गोवा के मंत्री ने धनराशि के गबन के आरोपों का किया खंडन, विपक्ष ने प्रमोद सावंत का मांगा इस्तीफा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
पणजी:

गोवा के मंत्री गोविंद गौडे ने राज्य कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा क्लब और संगठनों को वितरित किए गए 26.85 लाख रुपये के गबन करने के विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवडकर द्वारा लगाये गए आरोप का शनिवार को खंडन किया. गौडे ने दावा किया कि धनराशि उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद वितरित की गई थी. तवडकर ने शुक्रवार को कला एवं संस्कृति मंत्री पर अपने विभाग की एक योजना के तहत क्लब और संगठनों को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन वितरित करके 26.85 लाख रुपये का गबन का आरोप लगाया था, जो कभी आयोजित नहीं किए गए थे.

गौडे ने ‘पीटीआई-भाषा' से बात करते हुए आरोपों का खंडन किया और कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे और यदि कोई पैसा दिया गया है, तो उसे वसूल किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही समूहों और संगठनों को वित्तीय सहायता जारी की जाती है और यदि कोई संगठन उस वित्तीय वर्ष के भीतर धन का उपयोग करने में विफल रहता है तो राशि ब्याज सहित वसूल की जाती है.

उन्होंने कहा कि धनराशि वितरित करते समय उचित प्रक्रिया का पालन किया जाता है और समूहों को उनकी राजनीतिक संबद्धता की परवाह किए बिना प्रदान किया जाता है. गौडे ने कहा, ‘‘हम इस बात पर विचार नहीं करते हैं कि समूह किस विधायक का समर्थन कर रहा है. हम स्थानीय प्रतिभाओं और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए धन जारी करते हैं.'

उन्होंने कहा कि महिलाओं ने वित्तीय योजना का उपयोग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए किया है, विशेष रूप से ग्रामीण गोवा में कार्यक्रम के लिए. विधानसभाध्यक्ष ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि कला एवं संस्कृति विभाग ने कैनाकोना में कई संगठनों को भारी मात्रा में धनराशि वितरित की तथा इन संगठनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 'फर्जी प्रस्ताव' प्रस्तुत किए थे. उन्होंने कहा था गौडे को इस घोटाले की जानकारी थी और उनके और उनके विभाग के खिलाफ जांच होनी चाहिए.

इस बीच, गोवा में विपक्षी दलों ने शनिवार को गौडे के खिलाफ आरोप पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस्तीफे की मांग की. गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार 'भ्रष्ट' है. उन्होंने कहा, 'हम गौडे के खिलाफ मुद्दे उठाते रहे हैं. अब अध्यक्ष ने खुद कहा है कि भ्रष्टाचार है.'

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. पाटकर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी लोगों को इस भ्रष्टाचार के बारे में बताना होगा, जो 6 फरवरी को गोवा में रहेंगे.'

आम आदमी पार्टी (आप) के गोवा प्रमुख अमित पालेकर ने कहा कि 26.85 लाख रुपये का घोटाला बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा, 'उनके (गौडे) विभाग ने उन कार्यक्रमों के लिए धन वितरित किया है जो कभी आयोजित ही नहीं हुए थे. स्थानीय विधायक (रमेश तवडकर) को इन सब के बारे में पता नहीं था.''

ये भी पढ़ें- बिहार के CM नीतीश कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी से की फोन पर बात, उन्हें भारत रत्न के लिए दी बधाई

ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव कांग्रेस का अंतिम चुनाव होगा : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में अमरनाथ आधार शिविर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
गोवा के मंत्री ने धनराशि के गबन के आरोपों का किया खंडन, विपक्ष ने प्रमोद सावंत का मांगा इस्तीफा
सरकार के खिलाफ क्‍या है प्‍लान, पहली बार संसद में चुनकर आए चंद्रशेखर आजाद ने जानें क्‍या कहा
Next Article
सरकार के खिलाफ क्‍या है प्‍लान, पहली बार संसद में चुनकर आए चंद्रशेखर आजाद ने जानें क्‍या कहा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;