विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2011

गोवा के मंत्री मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में

Mumbai: गोवा के शिक्षामंत्री एटनासियो मांसरेट को शनिवार तड़के मुंबई हवाई अड्डे पर कथित तौर पर बेहिसाबी विदेशी एवं भारतीय मुद्रा ले जाते हुए हिरासत में ले लिया गया। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि मंत्री को बेहिसाबी अमेरिकी डॉलर रखने के चलते हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि उनके पास अनमुति सीमा से ज्यादा विदेशी एवं भारतीय मुद्रा हो। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मंत्री कहां जा रहे थे। मांसरेट के बड़े भाई रोहित को 2009 में गोवा में एक नाबालिग जर्मन लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फरवरी में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 60 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा ले जाते हुए गिरफ्तार किए गए थे। सीमा शुल्क विभाग की हवाई खुफिया इकाई के सूत्रों ने बताया कि मंत्री के पास से 1.16 लाख रुपये मूल्य की भारतीय मुद्रा और 22.84 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न विदेशी मुद्राएं बरामद की गई हैं। सूत्रों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, उन्हें (मंत्री) हिरासत में लिया गया है और दस्तावेजों की गहन छानबीन के बाद उन्हें रिहा किया जाएगा। जांच लंबित रहने तक उनका पासपोर्ट जब्त रखा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com